डॉक्टर पर शायरी Best Love, Motivation, Good Morning, Ajab Gajab, Festival, God Images, Best Hindi Shayari And Thought, Whatsapp And Facebook Status And Hindi Shayari
इश्क हमेशा होमियोपैथी करना चाहिए,अगर इश्क न मिले तो दर्द मिलने का दर न रहे.
वो दर्द भी देते है, वो दवा भी बेचते है,सुना है हमने वो तो डॉक्टरी के पेशे में है.
तुम्हारा यूँ डॉक्टर बनने का क्या फायदा ,अगर तुम मेरे दिल का इलाज न कर पाई.
डॉक्टर और मरीज खेल रहे है होली,सुई सी पिचकारी और रंग-बिरंगी गोली.
दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोली,डॉक्टर ने दिया है रात में खाने को गोली.
ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर,गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर।
डॉक्टर की पढ़ाई में जान निकल जाती है,और जब कमाने का वक्त आता है तो नजर लग जाती है।
डॉक्टर को भी क्या-क्या जुल्म सहना पड़ता है,हॉस्पिटल में जिसे पटाते है उसी को सिस्टर कहना पड़ता है.
बंदा तो मैं बहादुर हूँ पर एक कमजोरी हैडॉक्टर के सुई से डरना भी जरूरी है।
जिस अस्पताल में मैं डॉक्टर हूँमेरी बीबी वहीं की नर्स हैमेरे दिल पर क्या बीतती है जरा सोचोखुद के बीबी को बुलाने में आता शर्म है।
मरीज जितना डॉक्टर की इज्जत करते है,डॉक्टर को भी मरीज का उतना ही इज्जत करना चाहिए।
जब भुला दे वो और आपका ख्याल न रखे,तो सिरप को अच्छी तरह से हिला कर इस्तेमाल करे.
दिल मेरा इश्क करने पे रजामंद रहेगा,इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा.
बुरा लगता है डॉक्टर के सामने बीमारी का इजहार करना,उससे भी बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का इंतज़ार करना।
इस दुनिया मे नही पता चलता है किसी का करैक्टर,आज भी लोगो के लिए दुसरे खुदा है डॉक्टर.
अस्पताल एक ऐसी जगह हैजहां कोई नहीं जाना चाहता,पर मजबूरी में सबको जाना पड़ता है।
वो गरीब उस डॉक्टर को खुदा मानता है,उस को क्या पता कि यही लूटता है।
मरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता है,ये डॉक्टर के बस की बात है जो संभालता है।
डॉक्टर साहब कड़वा बोल कर परेशान मत करिये,थोड़ा सा प्यार से बातकर एहसान करिये।
तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा,जब भी लेता हूँ बहुत सुकून मिलता है.
जब से खुद को भगवान समझने लगे,
तबसे डॉक्टर ये गरीबों को लूटने लगे।
ऐ दोस्त, यूं ही कोई डॉक्टर नहीं बन जाता है,10 सालों के लिए इक इंसान समाज से कट जाता है।
डॉक्टर भी क्या क्या झेलते है,दुख, दर्द , पीड़ा पूरा दिन देखते है।
बुरों को छोड़ो, बहुत ज्यादा अच्छे डॉक्टर है,जो मानवता की सेवा में लगे हुए है।
Doctor Shayari In Hindi Joke Status | डॉक्टर पर शायरी |