तो ये है एप्पल और गूगल से भी ज्यादा इनकम करने वाली कंपनी ।

0
80
तो ये है एप्पल और गूगल से भी ज्यादा इनकम करने वाली कंपनी ।

हेल्लो दोस्तो क्या आपको पता है कि दुनिया में सब से ज्यादा नेट इनकम वाली कंपनी कोन सी है, कॉमेंट में जरूर कहे, चलिए गेस्ट कीजिए माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, कोकाकोला, फेसबुक भी नहीं है, तो क्या एमेजॉन है, ना ना ये भी नहीं है।

साल 2019 की बात करे तो अल्फाबेट कॉरपोरेट जो गूगल की पेरेंट कंपनी है, जिसकी इनकम 34.34 B $ थी । फेसबुक की नेट इनकम 18.48 B $ थी।

ट्वीट की नेट इनकम 1.47 B $ थी। एप्पल की कमाई 55.25 b $ दोस्तो अगर इस सब कंपनी की इनकम का कुल मिलाए तो सब की नेट इनकम 109.55 B $ होती है।

आब सुनिए इस सबसे ज्यादा नेट इनकम वाली कंपनी के बारे में जो है साउदी अरब की कंपनी “साउदी अरमको” कंपनी की नेट इनकम है 2018 में 111.1 B $ थी। मतलब ये कि दुनिया की टॉप कंपनी गूगल, फेसबुक, आमजन, ट्विटर और बाकी सब बड़ी कंपनी की कुल इनकम को मिला कर भी नहीं होती है। जितनी इस एक कंपनी की है। ये कंपनी साउदी अरब की सबसे बड़ी  ऑयल कंपनी है। क्यों की ऑयल तो सबको चाहिए ही चाहिए इसके बिना दुनिया नहीं चल सकती, और आज कल तो ऑयल की प्राइस आपको पता ही है।
हमें पता है आपको ये नहीं पता था तो आपको ये जानकारी केसी लगी।

आपका क्या कहना है इसके बारे में हमें जरूर कॉमेंट करे। फॉलो करना मत भूलना।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here